NRC और CAA का विरोध क्यों ?

NRC और CAA का लोग क्यों विरोध कर् रहे है। ये हमे समज मे नहीं आता। लेकिन इतना तो समज आता हैं कि कुछ लोग अपने फायदे के लिये दुसरो को गुमराह कर रहे है। 


लेकिन ये लोग नही जानते कि झूठ की बुनियाद पर दीवार नहीं खडी की जाती। वह कभी ना कभी दह जाती है। 


वैसे ही NRC और CAA के बारे मे गुमराह करनेवालो का ये ही हाल होना है। अगर आप सचछे भारतीय है तो आप को क्या डर,  आप को किसी से भी डरने कि जरूरत नही । 


 अगर आप से सर्वे के वक्त दस्तावेज पूछा जाता हैं तो आप अपने सभी दस्तावेज सबमित करे ताकि आपको कोई दिखत न आवे । अगर आप किसी के बोल्ने पर् इसे जमा नही करते, तो फिर आपको दिकते आ सक्ती हैं, जैसे आपका मोबाईल कनेक्शन बंद हो जायगा, फ़िर आपका बॅंक खाता भी फ़्रीज हो जायगा, रेशन कार्ड, इत्यादी भी फ़्रीज हो जायगा, हो सके तो शायद आपकी भारतीय नागरीकता भी खतम हो सकती है। तो कुपा कर के अपना दिमाख  सही जगह  इस्तमाल करे।